इस वीडियो में मच्छर का जीवन चक्र दिखाया गया है। मादा मच्छर पानी में अपना अनगिनत निषेचित अंडे देती है। ये अंडे एक से तीन दिनों में छोटे छोटे लार्वा में बदल जाता है। ये लार्वा पानी के सतह पर आकर सांस लेते हैं। कुछ दिनों में इन लार्वा में फिर से परिवर्तन होता है। ये अब करीब करीब गोलाकार प्यूपा में बदल जाते हैं। कुछ ही दिनों में इन प्यूपा के खोल से पूरा वयस्क मच्छर बाहर निकल आता है। ये वयस्क मच्छर अब मनुष्य को काटकर उनमे घातक बीमारी फैलाते हैं। ध्यान देने योग्य बात यह है की मादा मच्छर पानी में ही अपनी अंडे देती है। अगर…