lizard control & repellent

लिज़र्ड पेस्ट कंट्रोल क्यों आवश्यक है

घरों में पाए जाने वाले छिपकली वैसे तो हानिरहित लगते हैं , पर वास्तव में ये काफी हानिकारक होते हैं। ये छिपकली घरों में अँधेरी जगहों में रहना पसन्द करते हैं और सारे घर में अपना शिकार ढूंढ़ते रहते हैं।

इन छिपकलियों के शरीर में घातक जीवाणु, साल्मोनेला पाया जाता है। जब भी ये छिपकली किसी प्रकार से किसी चीज को दूषित कर देते हैं , वह दूषित चीज घर के व्यक्तियों में साल्मोनेला का इन्फेक्शन फैला देता है। साल्मोनेला इन्फेक्शन से पीड़ित व्यक्ति की मौत तक हो सकती है।

इसकेअतिरिक्त छिपकलियों के शरीर पर विषैला तत्त्व होता है जो किसी खाने पीने की सम्पर्क में आने से उस वस्तु को विषैला कर देता है। ऐसे भोजन सामग्री के सेवन से व्यक्ति गम्भीर रूप से बीमार पड़ सकता है और उसकी जान तक जा सकती है.

घर को छिपकलियों से मुक्त रखना आवश्यक है। घर से छिपकली भगाने के लिए वैसे तो कई घरेलू उपाय है, पर वह उपाय इतना कारगर साबित नहीं हो पाते।

सबसेअच्छा तरीका किसी प्रोफेशनल पेस्ट कण्ट्रोल सर्विस को बुलाना होता है। पेस्ट कण्ट्रोल सर्विसेज आईएनसी के पास लिज़र्ड पेस्ट कण्ट्रोल के सबसे अच्छे तरीके हैं। पीसीएसआई एक विश्वसनीय पेस्ट कण्ट्रोल सर्विस है ।

अन्य जानकारी के लिए सम्पर्क करें,

Need Help : 7471129888/ 9826827806

Email : info@pestcontrolservicesinc.in

Leave a Reply